Jan 06, 2024 Archana Keshri
(Still From Film)
विक्रांत मैसी पिछले काफी समय से अपनी फिल्म '12वीं फेल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद हाल ही में ये फिल्म OTT पर रिलीज हुई है।
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं। आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार की जीवन कहानी से प्रेरित फिल्म को लोगों की सराहना भी मिल रही है।
हाल ही में विक्रांत ने इस फिल्म के बारे में मीडिया से खुल कर बात की और फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को भी शेयर किया है। बता दें, विक्रांत ने इस फिल्म में मनोज शर्मा का किरदार निभाया है।
यह एक ऐसा किरदार है जिनकी जिंदगी में काफी संघर्ष रहे हैं। एक्टर ने बताया कि वो इस फिल्म के किरदार से इतना जुड़ गए थे कि सीन खत्म होने के बाद भी रोते रहते थे।
विक्रांत ने बताया, "कई बार ऐसा होता था कि विनोद सर कट बोल देते थे और मैं रोता रहता था। मैं अंदर से मनोज का दर्द महसूस कर पाता था। उनके हालात मुझे झकझोर कर रख देते थे।"
एक्टर ने आगे बताया, फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' को करते हुए मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। उस फिल्म को करने के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था। मुझे लगा कि मुझे किसी से बात करनी चाहिए और मैंने थरेपी सेशन लिए।"
उन्होंने कहा, "आप अपने माता-पिता को इस बारे में बता नहीं सकते हैं, क्योंकि वे परेशान हो जाएंगे। 'अ डेथ इन द गंज' बहुत ही ज्यादा डार्क फिल्म थी और मैं उस फिल्म को करने के बाद काफी परेशान हो गया था।"
बता दें, फिल्म '12वीं फेल' 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 29 दिसंबर को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। वहीं, विक्रांत मैसी के अपकमिंग फिल्म की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज हो सकती है।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें