Jan 18, 2024

'ये सब महंगा है...' सिंपल दिखने वाले विजय सेतुपति पहनते हैं सिर्फ ब्रैंडेड कपड़े

Gunjan Sharma

विजय ने कहा कि वह भी कोट और हैट लगा सकते हैं, लेकिन उन्हें ऐसे ही कंफर्टेबल लगता है।

Source: jansatta

अक्सर उनके कपड़ों को देख समझा जाता है कि वह सिंपल हैं। इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

Source: jansatta

एक्टर ने कहा कि उनके फैंस उन्हें सिंपल मैन मानते हैं।

Source: jansatta

विजय सेतुपति इस वक्त कटरीना के साथ फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को लेकर चर्चा में हैं।

Source: jansatta

'मेरी क्रिसमस' के प्रमोशनल इवेंट में एक फैन ने उनके सिंपल लुक की तारीफ की, जिसपर उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है।

Source: jansatta

विजय सेतुपति अपनी फिल्मों के साथ-साथ साधारण लुक के लिए जाने जाते हैं।

Source: jansatta

अपनी फैन को विजय ने कहा कि लोग ऐसा बोलते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं।

Source: jansatta

विजय के फैंस को लगता है कि वह बेहद साधारण इंसान हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह जो भी पहनते हैं वो महंगा और ब्रैंडेड होता है।

Source: jansatta

इस देश की बर्फिली वादियों में एंजॉय कर रहीं सुरवीन चावला