Apr 25, 2024

हार्ट ब्रेकिंग था विद्या बालन का फर्स्ट ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड ने किया था चीट

राहुल यादव

विद्या बालन इन दिनों फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो एक्टर प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

Source: vidya Balan/Insta

फिल्म के दोनों लीड एक्टर लगातार इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच अब विद्या ने अपनी लव लाइफ और पहले ब्रेकअप को लेकर बात की है।

Source: vidya Balan/Insta

विद्या बालन ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत की। इस दौरान उनके पहले ब्रेकअप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये हार्ट ब्रेकिंग था।

Source: vidya Balan/Insta

'डर्टी पिक्चर' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने जिसे पहली बार डेट किया था, उसने उन्हें चीट किया था। विद्या बताती हैं कि उनका ब्रेकअप वैलेंटाइन्स डे के दिन हुआ था।

Source: vidya Balan/Insta

विद्या बालन ने बताया था कि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर वो बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए उसके कॉलेज चली गई थीं। उसने उन्हें धोखा दिया था।

Source: vidya Balan/Insta

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो उससे मिलीं तो उसने उनसे कहा कि वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जा रहा है। विद्या बालन को थोड़ी देर के लिए लगा कि ये क्या हो रहा है।

Source: vidya Balan/Insta

विद्या बालन ने बताया कि ये ब्रेकअप उनके लिए हार्ट ब्रेकिंग था लेकिन, एक बात की खुशी थी कि उनके सेल्फ रिस्पेक्ट ने उन्हें उसके पीछे जाने से रोक दिया।

Source: vidya Balan/Insta

विद्या बालन ने आगे बताया कि उनकी लाइफ ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। आपको बता दें कि विद्या और प्रतीक गांधी 'दो और दो प्यार' के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसमें उनकी केमिस्ट्री कमाल की है।

Source: vidya Balan/Insta

प्रियंका चोपड़ा से तनीषा मुखर्जी तक, ये एक्ट्रेसेस करवा चुकी हैं एग्स फ्रीज