घर में होने वाले भेदभाव का शिकार हो चुकी हैं विद्या बालन

Source: balanvidya/insta

Source: balanvidya/insta

दमदार एक्ट्रेस

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में से एक हैं विद्या बालन।

Source: balanvidya/insta

बड़ा खुलासा

विद्या ने खुद की ज़िंदगी से जुड़ी एक बात का बड़ा खुलासा किया है।

Source: balanvidya/insta

झेलना पड़ा भेदभाव

विद्या ने एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया है कि घर में उन्हें भेदभाव झेलना पड़ा है।

Source: balanvidya/insta

काम को नहीं मिलता सम्मान

विद्या ने बताया कि उनके घर की मेड कभी उनके पति को बीच में डिस्टर्ब नहीं करती लेकिन उनके पास झट से चली आती है। मेड को लगता है कि औरत कुछ नहीं करती है।

Source: balanvidya/insta

आत्म-निर्भर महिलाएं

विद्या की मानें तो जो महिलाएं आत्म-निर्भर हैं उसे समझ पाने में समाज आज भी बहुत दूर है।

Source: balanvidya/insta

विद्या की सलाह

विद्या की यही सलाह है कि महिलाएं खुद अपनी अहमियत को समझें और बिना किसी डर के अपने काम पर फोकस करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जब आयुषमान की एक फैन ने उनकी मां के सामने मांगे स्पर्म