Dec 01, 2022
Priya Sinha
शहनाज गिल इन दिनों अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।
Source: shehnaazgill/insta
इस बार शहनाज के गेस्ट बनकर विक्की आए हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Source: shehnaazgill/insta
इस तस्वीर में विक्की और शहनाज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
Source: shehnaazgill/insta
अपनी पत्नी कटरीना कैफ को भूल विक्की यहां शहनाज गिल की बाहों में गुम होते नजर आ रहे हैं।
Source: shehnaazgill/insta
विक्की संग ‘पंजाब की कटरीना’ शहनाज का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Source: shehnaazgill/insta
शहनाज जहां येलो कलर के सूट में स्टनिंग लगीं तो वहीं, विक्की शर्ट-पैंट और जैकेट में कूल लगे।
Source: shehnaazgill/insta