Mar 11, 2025
फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर्स मे से एक विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' का सक्सेस मना रहे हैं।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि विक्की कौशल एक गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
स्लीप पैरालिसिस की बीमारी दरअसल, विक्की कौशल को स्लीप पैरालिसिस जैसी गंभीर बीमारी थी जिसमें व्यक्ति नींद के दौरान न तो हिल पाता है और न ही को कुछ बोल पाता है।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
डर गए थे विक्की कौशल विक्की कौशल ने खुलासा किया है कि उन्होंने स्लीप पैरालिसिस का अनुभव किया था। उनके लिए यह बेहद डरावना अनुभव है।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
स्लीपिंग पैटर्न बदलने से होने वाले स्लीप डिसऑर्डर में से एक स्लीपिंग पैरालिसिस है। इसमें ऐसा महसूस होता है कि व्यक्ति नींद से बाहर आ चुका है और कोई काम नहीं कर पा रहा है।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
ये बीमारी के होने पर काफी कोशिशों के बाद के बाद भी व्यक्ति अपने हाथ-पैर नहीं हिला पाता है। इसके साथ ही इस बीमारी के दौरान व्यक्ति नींद में किसी ऊंची जगह से गिरने, पानी में डूबने या किसी करीबी की मौत जैसी डरावनी चीजें देखता है।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
स्लीप पैरालिसिस के मुख्य कारण- नींद की कमी, स्लीपिंग पैटर्न में चेंज, नशीली चीजों का सेवन से भी ये बीमारी होती है।
Source: pexels
ज्यादा तनाव लेना, पैनिक डिसऑर्डर की समस्या और दिमाग पर ज्यादा प्रेशर डालना भी स्लीपिंग पैरालिसिस का कारण होता है।
Source: pexels
स्लीप पैरालिसिस होने पर इन रूटीन को डेली लाइफ में शामिल कर छुटकारा पाया जा सकता है।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
7-8 घंटे की नींद लें, सोने से दो घंटे पहले फोन-लैपटॉप या टीवी देखना छोड़ दें, सोने-जागने का समय तय करें।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
इसके साथ ही कम रोशनी और शांत जगह पर बेडरूम हो। नशीली चीजों से दूर रहें और नियमित एक्सरसाइज करें।
Source: @Vicky Kaushal/Insta
बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे, जानें नेट वर्थ और कमाई