Apr 20, 2023Priya Sinha

Source: vickykaushal_fanclub/insta

Ashwatthama के रोल से विक्की कौशल हुए आउट, South के ये सितारे बन सकते हैं मेन लीड 

Source: vickykaushal09/insta

हाल ही में ये खबर सामने आई थीं कि निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'द इमोर्टल अश्वथामा' से एक्टर विक्की कौशल की छुट्टी हो गई है।

Source: ranveersingh/insta

रिपोर्ट्स ये थीं कि विक्की कौशल की इस फिल्म में उनकी जगह पद्मावत स्टार रणवीर सिंह को एंट्री मिल गई है।

Source: vickykaushal_fanclub/insta

मगर अब सामने आ रहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार रणवीर सिंह नहीं, बल्कि आदित्य धर की इस मेगा बजट हाई वीएफएक्स वाली फिल्म में साउथ स्टार की एंट्री होने वाली है।

Source: vickykaushal_fanclub/insta

बता दें इन दिनों प्रोडक्शन हाउसेस के बीच साउथ फिल्म स्टार्स को अपनी फिल्मों में कास्ट करने की होड़ मच चुकी है।

Source: alluarjunonline/insta

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द इमोर्टल अश्वथामा' के मेन लीड के लिए जिन साउथ एक्टर्स को अप्रोच किया है उनमें पहला नाम अल्लू अर्जुन का है।

Source: juniorntr_fanclub/insta

वहीं, इस लिस्ट में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर का भी नाम शामिल है।