Feb 26, 2024

जब विक्की कौशल ने खा ली थी नुकीली कील, जानिए फिर क्या हुआ

Archana Keshri

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हाल ही में खबर आई है कि विक्की को रणबीर कपूर की डार्क थ्रिलर फिल्म 'एनिमल पार्क' में नेगेटिव रोल के लिए अप्रोच किया गया है।

Source: vickykaushal09/instagram

कम समय में विक्की ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का ऐसा जलवा दिखाया कि हर कोई उनका फैन हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे?

Source: vickykaushal09/instagram

उनकी शरारत की वजह से तो एक बार उनके घरवाले बुरी तरह से डर गए थे। विक्की ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन की उस घटना का जिक्र किया था जब उन्होंने गलती से नुकीली कील खा ली थी।

Source: vickykaushal09/instagram

विक्की ने बताया था कि वह उस समय फैमिली के साथ गांव में थे। एक्टर ने बताया कि जब उनकी मम्मी को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने विक्की को ही पीट दिया था।

Source: vickykaushal09/instagram

इसके बाद विक्की को डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां एक्सरे करने के बाद पता चला कि पेट में किस जगह पर कील है।

Source: vickykaushal09/instagram

डॉक्टर ने कहा कि अगर 1-2 दिन में खुद से कील निकल जाती है तो ठीक है, नहीं तो ऑपरेशन करना पड़ेगा।

Source: vickykaushal09/instagram

विक्की ने बताया घरवाले ऑपरेशन के नाम से डर गए थे। इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें खूब दूध और केले खिलाए।

Source: vickykaushal09/instagram

उनकी मौसी ने चेकिंग का जिम्मा लिया। जब वह कील अपने आप शरीर से बाहर आ गई तो घरवालों ने चैन की सांस ली।

Source: vickykaushal09/instagram

जब 4 साल के थे शाहरुख तो मिली थी जान से मारने की धमकी, जानिए वजह