Feb 25, 2025
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बना रही है। ये 345 करोड़ तक का कलेक्शन कर चुकी है।
Source: Vicky Kaushal/insta
'छावा' के लिए विक्की की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में अब खुलासा हुआ है कि वो इसके एक सीन को करते हुए रो पड़े थे।
Source: Vicky Kaushal/insta
फिल्म में नीलापंत का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय विक्रम सिंह ने 'छावा' के लिए विक्की की तारीफ की और बताया कि वो किस सीन को करते हुए रो पड़े थे।
Source: Vicky Kaushal/insta
वॉयस ओवर आर्टिस्ट और एक्टर विजय विक्रम ने इंडिया टुडे के शो में बातचीत करते हुए कहा कि एक सीन है, जिसमें विक्की कौशल को छत्रपति घोषित किया जाता है।
Source: Vicky Kaushal/insta
विजय विक्रम बताते हैं कि इस सीन में विक्की, आशुतोष राणा, विनीत कुमार और उनके साथ आगे बढ़ते हैं। इसे तीन बार फिल्माया गया था।
Source: Vicky Kaushal/insta
विजय बताते हैं कि विक्की अपने किरदार में इस कदर डूब गए थे कि छत्रपति शिवाजी के जाने के बाद उन्हें कितनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, इस भार को महसूस किया।
Source: Vicky Kaushal/insta
संभाजी के किरदार में जब वो पिता शिवाजी महाराज की जिम्मेदारी को महसूस करते हैं तो काफी भावुक हो जाते हैं।
Source: Vicky Kaushal/insta
प्राजक्ता कोली ने शेयर की प्री-वेडिंग सेरेमनी की नई तस्वीरें, मंगेतर संग हुईं रोमांटिक