Nov 27, 2022
Priya Sinha
बॉलीवुड के सुपरहॉट कपल हैं कटरीना कैफ और विक्की कौशल।
Source: katrinakaif/insta
9 दिसंबर को कटरीना-विक्की अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे और लवबर्ड्स की शादी के एक साल पूरे होने पर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
Source: katrinakaif/insta
खबरों की मानें तो कपल ने पहली सालगिरह सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशनल रोमांटिक ट्रिप प्लान किया है।
Source: katrinakaif/insta
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर एक-दूसरे के साथ क्लालिटी टाइम बिताने के लिए कैटरीना और विक्की ने अपने पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन मालदीव में एक रोमांटिक गेटवे प्लान किया है।
Source: katrinakaif/insta
शादी के बाद एक टाइट वर्क शेड्यूल के चलते कटरीना और विक्की को लंबी छुट्टी पर जाने का मौका अब तक नहीं मिल पाया था, इसलिए अब अपनी शादी की सालगिरह पर उन्होंने स्पेशल प्लान बनाया है।
Source: katrinakaif/insta
खबर है कि वेडिंग एनिवर्सरी पर पहले कपल अपने परिवार के साथ छोटी सी पूजा-पाठ कर सकते हैं और उसके बाद कटरीना और विक्की मालदीव वेकेशन पर जाने वाले हैं।
Source: katrinakaif/insta