साउथ सिनेमा का सबसे पसंदीदा कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने शादी के डेढ़ साल बाद फैंस को गुड न्यूज दी है।
वरुण तेज ने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वरुण और लावण्या के सिर्फ हाथ दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे के हाथ को कसकर पकड़ रखा है।
वहीं, उन्होंने छोटे बेबी के क्यूट शूज भी दो उंगलियों से पकड़ रखा है। इस प्यारी तस्वीर के साथ ही वरुण ने कैप्शन भी लिखा है, 'जीवन की अब तक की सबसे खूबसूरत भूमिका जल्द ही आ रही है।'
साउथ एक्टर वरुण की इस स्पेशल पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। कई सेलेब्स उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। इसमें काजल अग्रवाल, प्रज्ञा जायसवाल, अदिति राव हैदरी और राम चरण की पत्नी उपासना ने उन्हें बधाई दी।
आपको बता दें कि वरुण और लावण्या ने साथ में फिल्म 'अंतरिक्षम 9000 किलोमीटर प्रति घंटा' और 'मिस्टर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
फिल्म 'मिस्टर' की शूटिंग के दौरान ही लावण्या और वरुण तेज करीब आए थे और इनके बीच प्यार हुआ था। कई साल तक उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था।
फिर नवंबर, 2023 में इटली के टस्कनी में प्राइवेट सेरेमनी में कपल ने शादी कर ली थी। बाद में हैदराबाद में एक शानदार रिसेप्शन भी दिया था।
इसके साथ ही अगर वरुण तेज के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही मेरलापाका गांधी की हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं, लावण्या 'साथी लीलावती' में नजर आने वाली हैं।