बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने बीते दिनों एक तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी है कि वो और उनकी पत्नी नताशा दलाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नताशा दलाल से जुड़ी कुछ बातें:
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर नताशा दलाल के बेबी बंप पर एक प्यारा सा किस करते हुए तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी। उन्होंने कैप्शन लिखा की, 'वी आर प्रेग्नेंट, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।'
नताशा दलाल ने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वो न्यूयॉर्क चली गईं जहां से उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (FIT) से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया।
नताशा दलाल पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उनका मुंबई में नताशा दलाल लेबल नाम का फैशन डिजाइन हाउस है।
नताशा दलाल का ये फैशन डिजाइन हाउस ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट्स के लिए काफी मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नताशा का सोर्स ऑफ इनकम यही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन और नताशा दलाल की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी तब वो छठीं क्लास में थे। इसके बाद दोनों काफी समय तक दोस्त रहें और बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
वरुण धवन और नताशा ने 24 जनवरी, 2021 को शादी रचाई थी। शादी के तीन साल बाद दोनों कपल्स माता-पिता बनने जा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही 'बेबी जॉन' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम भूमिका में हैं।