Jan 03, 2025
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर-कॉमेडी का जादू चलाने वाले प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने बड़ी घोषणा की है। वरुण धवन और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया 2’ की रिलीज़ डेट का ऐलान हो चुका है। साथ ही, प्रोडक्शन हाउस ने 2025 से 2028 तक रिलीज होने वाली नई हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट भी शेयर की है। चलिए देखते हैं लिस्ट:
Source: @maddockfilms/instagram
यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर यह भारत की पहली हाई-बजट वैम्पायर फिल्म होगी, जो भारतीय लोककथाओं को मॉडर्न हॉरर-कॉमेडी में प्रस्तुत करेगी।
Source: @maddockfilms/instagram
यह फिल्म इसी साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म एक युवा लड़की की कहानी पर आधारित है, जो अपनी अलौकिक शक्तियों का पता लगाती है और बुराई से लड़ना सीखती है।
Source: @maddockfilms/instagram
प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, ‘भेड़िया 2’ अगले साल 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वरुण धवन और कृति सैनन की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म, भेड़िया श्रृंखला का दूसरा भाग है।
Source: @maddockfilms/instagram
यह फिल्म अगले साल 4 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देवी के अवतार पर आधारित यह फिल्म एक अंधेरे और सुपरनेचुरल ताकतों से लड़ाई की हास्यपूर्ण लेकिन रोमांचक कहानी है।
Source: @maddockfilms/instagram
यह फिल्म 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर लोकप्रिय फिल्म स्त्री की अगली कड़ी, जो डर और हास्य का संतुलन प्रस्तुत करती है।
Source: @maddockfilms/instagram
यह फिल्म 24 दिसंबर 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म प्राचीन रस्मों, डरावनी कहानियों और हास्य का मिश्रण होगी।
Source: @maddockfilms/instagram
यह फिल्म 11 अगस्त 2028 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मैडॉक यूनिवर्स के सभी किरदारों को एक महाकाव्य लड़ाई में जोड़ने वाली यह फिल्म एक अनोखा अनुभव देगी।
Source: @maddockfilms/instagram
यह फिल्म 18 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड का ग्रैंड फिनाले होगा, जो जॉनर की सीमाओं को आगे बढ़ाएगा।
Source: @maddockfilms/instagram
कम समय में करना चाहते हैं मनोरंज तो ये 9 शॉर्ट फिल्में हैं आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट