Valentine’s Day: शादी के बाद ये 6 कपल मनाएंगे पहला वैलेंटाइन्स डे

Source: aliaabhatt/insta

Feb 03, 2023

Priya Sinha

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और केएल राहुल अब मैरिड कपल की तरह अपना पहला वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करेंगे। देखना ये दिलचस्प होगा कि दोनों एक दूसरे के लिए क्या स्पेशल प्लैन करते हैं।

Source: klrahul/insta

अथिया शेट्टी-केएल राहुल

दिसंबर 2022 में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी की थी। ये वैलेंटाइन्स डे उनके लिए भी काफी स्पेशल होगा।

Source: ihansika/insta

हंसिका मोटवानी-सोहेल कथुरिया

मोस्ट अवेटेड शादियों में से एक शादी अली फैजल-ऋचा चड्डा की भी थी। दोनों एक दूसरे के साथ खूब ट्रैवलिंग करते हैं, अब देखना है कि वैलेंटाइन्स डे पर ये दोनों क्या खास प्लान करते हैं।

Source: therichachadha/insta

अली फैजल-ऋचा चड्डा

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शादी के बाद पहला वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करेंगे। ये दोनों एक दूसरे के लिए क्या खास करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।

Source: aliaabhatt/insta

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

एक्टर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर भी शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन्स डे मनाएंगे।

Source: faroutakhtar/insta

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने जून 2022 में विग्नेश के साथ शादी रचाई थी और अब दोनों अपना पहला वैलेंटाइन्स डे मनाएंगे।

Source: nayanthara_official/insta

नयनतारा-विग्नेश