Mar 04, 2024

वैभव गुप्ता ने जीती 'इंडियन आइडल 14' की ट्रॉफी, कार के साथ मिली इतनी रकम

Vivek Yadav

वैभव गुप्ता ने जीती ट्रॉफी

अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले वैभव गुप्ता ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

Source: @vaibhavgupta_sings/Insta

लाखों का इनाम

ट्रॉफी के साथ ही वैभव गुप्ता को लाखों की प्राइज मनी और एक चमचमाती कार भी गिफ्ट में मिली है।

इतना मिला कैश

कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है।

गिफ्ट में मिली ये कार

इसके साथ ही उन्हें मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से एक नई ब्रेजा कार भी गिफ्ट में मिली है।

इन रनरअप को भी मिला इनाम

वहीं, शो के पहले रनरअप रहे शुभादीप दास और दूसरे रनरअप पीयूष पंवार को 5-5 लाख रुपए मिले हैं। तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख रुपए का इनाम मिला है।

बचपन का सपना

वैभव गुप्ता का बचपन से ही सिंगर बनने का सपना था। स्कूल में ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीख लिया था।

वॉइस ऑफ कानपुर

वैभव गुप्ता 'इंडियन आइडल' से पहले 'वॉइस ऑफ कानपुर' भी रह चुके हैं।

इस शो में भी ले चुके हैं हिस्सा

इसके अलावा साल 2013 में उन्होंने 'सारेगामापा लिटिल चैंप' में हिस्सा लिया था। हालांकि, उस वक्त वो शो जीत नहीं पाए थे।

Source: @vaibhavgupta_sings/Insta

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में इन सितारों ने लूटी महफिल