Jul 02, 2024
चंद्रिका को बाहर भले ही ट्रोल किया जाता हो, लेकिन शो में पसंद किया जा रहा है।
Source: Chandrika dixit/Insta
हाल ही में चंद्रिका ने अपनी लाइफ के बारे में बात की और दर्दनाक बचपन को याद किया।
Source: Chandrika dixit/Insta
चंद्रिका ने बताया कि बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था।
Source: Chandrika dixit/Insta
जिसके बाद उनके पिता ने शादी कर ली, उन्होंने बताया कि उनके पिता ने एक बार नहीं बल्कि 4-5 शादियां की।
Source: Chandrika dixit/Insta
चंद्रिका का कहना है कि उनके पिता ने उनपर ध्यान देना छोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी नानी ने उन्हें गोद ले लिया।
Source: Chandrika dixit/Insta
वड़ा पाव गर्ल ने कहा, "मैं उस आदमी से नफरत करती हूं"
Source: Chandrika dixit/Insta
चंद्रिका ने अपनी सास की तारीफ की और बताया कैसे वह एक मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं।
Source: Chandrika dixit/Insta
काफी अमीर हैं सनी लियोनी, ऑनलाइन गेम से सॉकर टीम तक की हैं मालकिन