Jul 02, 2024

'मैं उस आदमी से नफरत करती हूं' वड़ा पाव गर्ल ने बताया बचपन का दर्दनाक सच

गुंजन शर्मा

चंद्रिका को बाहर भले ही ट्रोल किया जाता हो, लेकिन शो में पसंद किया जा रहा है।

Source: Chandrika dixit/Insta

हाल ही में चंद्रिका ने अपनी लाइफ के बारे में बात की और दर्दनाक बचपन को याद किया।

Source: Chandrika dixit/Insta

चंद्रिका ने बताया कि बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था।

Source: Chandrika dixit/Insta

जिसके बाद उनके पिता ने शादी कर ली, उन्होंने बताया कि उनके पिता ने एक बार नहीं बल्कि 4-5 शादियां की।

Source: Chandrika dixit/Insta

चंद्रिका का कहना है कि उनके पिता ने उनपर ध्यान देना छोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी नानी ने उन्हें गोद ले लिया।

Source: Chandrika dixit/Insta

वड़ा पाव गर्ल ने कहा, "मैं उस आदमी से नफरत करती हूं"

Source: Chandrika dixit/Insta

चंद्रिका ने अपनी सास की तारीफ की और बताया कैसे वह एक मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं।

Source: Chandrika dixit/Insta

काफी अमीर हैं सनी लियोनी, ऑनलाइन गेम से सॉकर टीम तक की हैं मालकिन