Source:@_vaanikapoor_/Insta

मैटेलिक बैकलेस गाउन में गॉर्जियस लगीं वाणी कपूर 

Jan 30, 2023 Rituraj

Source:@_vaanikapoor_/Insta

28 जनवरी को मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें वाणी कपूर ने हुस्न का जलवा बिखेरा। 

Source:@_vaanikapoor_/Insta

इस इवेंट में वाणी कपूर ने मैटेलिक बैकलेस गाउन में महफिल लूट ली। 

Source:@_vaanikapoor_/Insta

ग्लॉसी मेकअप और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है। 

Source:@_vaanikapoor_/Insta

वाणी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने लाजवाब स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। 

Source:@_vaanikapoor_/Insta

वर्कफ्रंट पर नज़र डालें तो वाणी कपूर आखिरी बार फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर संग नज़र आई थीं। 

Source:@_vaanikapoor_/Insta

वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके चाहने वालों की संख्या काफी लंबी है। इंस्टा पर उनके 6.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।