Feb 10, 2025

बला की खूबसूरत हैं पूर्व सीएम की बेटी, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजर

राहुल यादव

इन दिनों एक नाम की काफी चर्चा हो रही है। वो कोई और नहीं बल्कि आरुषि निशंक हैं।

Source: Arushi Nishank/Insta

आरुषि निशंक उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और एक हीरोइन हैं।

Source: Arushi Nishank/Insta

आरुषि निशंक के साथ 4 करोड़ की ठगी का मामला सामना आया है।

Source: Arushi Nishank/Insta

पूर्व सीएम की बेटी के साथ दो कथित प्रोड्यूसर्स ने फिल्म में हीरोइन का रोल देने का झांसा देकर 4 करोड़ की धोखाधड़ी की है।

Source: Arushi Nishank/Insta

आरुषि उत्तराखंड में अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं और साथ ही एक्ट्रेस भी हैं।

Source: Arushi Nishank/Insta

वो रियल लाइफ में बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड हैं। वेस्टर्न से लेकर साड़ी तक हर लुक में आरुषि का जवाब नहीं है।

Source: Arushi Nishank/Insta

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिनसे नजर ही नहीं हटेगी।

Source: Arushi Nishank/Insta

आरुषि निशंक के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Source: Arushi Nishank/Insta

मनोज बाजपेयी की 8 बेहतरीन फिल्में, दमदार अभिनय के दीवाने हो जाएंगे आप