Feb 10, 2025
इन दिनों एक नाम की काफी चर्चा हो रही है। वो कोई और नहीं बल्कि आरुषि निशंक हैं।
Source: Arushi Nishank/Insta
आरुषि निशंक उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और एक हीरोइन हैं।
Source: Arushi Nishank/Insta
आरुषि निशंक के साथ 4 करोड़ की ठगी का मामला सामना आया है।
Source: Arushi Nishank/Insta
पूर्व सीएम की बेटी के साथ दो कथित प्रोड्यूसर्स ने फिल्म में हीरोइन का रोल देने का झांसा देकर 4 करोड़ की धोखाधड़ी की है।
Source: Arushi Nishank/Insta
आरुषि उत्तराखंड में अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं और साथ ही एक्ट्रेस भी हैं।
Source: Arushi Nishank/Insta
वो रियल लाइफ में बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड हैं। वेस्टर्न से लेकर साड़ी तक हर लुक में आरुषि का जवाब नहीं है।
Source: Arushi Nishank/Insta
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिनसे नजर ही नहीं हटेगी।
Source: Arushi Nishank/Insta
आरुषि निशंक के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Source: Arushi Nishank/Insta
मनोज बाजपेयी की 8 बेहतरीन फिल्में, दमदार अभिनय के दीवाने हो जाएंगे आप