May 23, 2025
उर्वशी रौतेला Cannes 2025 की ओपनिंग में हाथ में कलरफुल पैरेट क्लच लेकर पहुंची थीं।
अपने पैरेट क्लच को उर्वशी ने खूब फ्लॉन्ट किया था।
उर्वशी का वो पैरेट क्लच काफी चर्चा में रहा।
अब उर्वशी ने बिकिनी वाला क्लच कैरी किया।
जिसपर ढेर सारे डायमंड जड़े हैं और इस वक्त उनके इस क्लच की चर्चा हो रही है।
उर्वशी ने रेड कार्पेट पर अपने बोल्ड क्लच को काफी फ्लॉन्ट किया।
उन्होंने इसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
अथिया शेट्टी ने छोड़ी एक्टिंग, करियर में नहीं दी एक भी हिट