May 20, 2023Priya Sinha

Source: urvashirautela/insta

रंग-बिरंगी लिपस्टिक लगाकर चर्चा में रहीं ये 6 एक्ट्रेसेस

Source: urvashirautela/insta

कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में उर्वशी रौतेला ने ब्लू शेड लिपस्टिक लगाकर फैंस को हैरान कर दिया।

Source: aishwaryarai_truefans/insta

ऐश्वर्या राय बच्चन भी बोल्ड ब्लू लिपस्टिक लगाकर बुरी तरह ट्रोल हो चुकी हैं।

Source: saraalikhan95/insta

सारा अली खान ने भी बोल्ड ब्लू लिपस्टिक का फैशन ट्राय किया था।

Source: shrutzhaasan/insta

इस लिस्ट में श्रुति हासन का भी नाम शामिल है। वे अक्सर खुद पर यूनिक बोल्ड लिपस्टिक ट्राय करती रहती हैं।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका चोपड़ा पर ये पर्पल शेड की लिपस्टिक खूब जची थी।

Source: niasharma90/insta

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ना सिर्फ अपने बोल्ड लुक्स बल्कि बोल्ड लिपस्टिक को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं।