बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
एक्ट्रेस आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। उर्वशी रौतेला बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं। आइए जानते हैं उनकी प्रॉपर्टी और कितनी नेट वर्थ है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ 238 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
एक्ट्रेस की मंथली इनकम की बात करें तो वो करीब 45 लाख रुपये से भी ज्यादा कमाई कर लेती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला के पास मुंबई में एक आलीशान घर भी है जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस घर को उन्होंने महंगे इंटीरियर आइटम्स और पेंटिंग से डेकोरेट किया है।
उर्वशी रौतेला फिल्मों के अलावा एल्बम, एड्स, वेब सीरीज और एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। एक म्यूजिक वीडियो के लिए एक्ट्रेस करीब 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज एस कूप एस 500, रेंज रोवर एवोके, फेरारी 458 स्पाइडर के साथ ही कई और लग्जरी कारें हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला का अपना एक निजी होम जिम भी है। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि उनके पास अपना पर्सनल लॉन्ज एरिया और सिनेमा हॉल भी है। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।