लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का बैग

Aug 01, 2025, 02:02 PM
Photo Credit : ( Urvashi Rautela/Insta )

मैच देखने गई थीं लंदन

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला विंबलडन महिला सिंगल का फाइनल मैच देखने लंदन गई थीं।

Photo Credit : ( urvashirautela/Insta )

चोरी हुआ उर्वशी का बैग

अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है कि लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उनका बैग चोरी हो गया।

Photo Credit : ( urvashirautela/Insta )

उर्वशी ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बैग की कुछ तस्वीरें और टिकट की फोटो भी शेयर की।

Photo Credit : ( urvashirautela/Insta )

कैप्शन में लिखी ये बात

इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि विंबलडन में शामिल होने के दौरान जब वह मुंबई से लंदन के लिए निकलीं, तो गैटविक एयरपोर्ट पर उनका बैग चोरी हो गया।

Photo Credit : ( Urvashi Rautela/Insta )

पुलिस से किया एक्ट्रेस ने अनुरोध

इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने लंदन पुलिस और एमिरेट्स एयरवेज से मामले की जांच करने और सामान वापस दिलाने का अनुरोध किया है।

Photo Credit : ( Urvashi Rautela/Insta )

ट्रोल हुईं उर्वशी

वहीं, दूसरी तरफ उर्वशी का यह पोस्ट पढ़ने के बाद अब कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Photo Credit : ( urvashirautela/Insta )

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

किसी ने लिखा कि वह लबूबू आपका बैग ले गई होगी, तो किसी ने लिखा कि वो स्पोंसर्ड था, वो वापस ले गए।

Photo Credit : ( urvashirautela/Insta )