हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला विंबलडन महिला सिंगल का फाइनल मैच देखने लंदन गई थीं।
अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है कि लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उनका बैग चोरी हो गया।
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बैग की कुछ तस्वीरें और टिकट की फोटो भी शेयर की।
इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि विंबलडन में शामिल होने के दौरान जब वह मुंबई से लंदन के लिए निकलीं, तो गैटविक एयरपोर्ट पर उनका बैग चोरी हो गया।
इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने लंदन पुलिस और एमिरेट्स एयरवेज से मामले की जांच करने और सामान वापस दिलाने का अनुरोध किया है।
वहीं, दूसरी तरफ उर्वशी का यह पोस्ट पढ़ने के बाद अब कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
किसी ने लिखा कि वह लबूबू आपका बैग ले गई होगी, तो किसी ने लिखा कि वो स्पोंसर्ड था, वो वापस ले गए।