Feb 04, 2024

90s में 'रंगीला गर्ल' बन किया राज, एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर

राहुल यादव

उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। वो आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: Urmila Matondkar/Insta

उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर शुरुआत 3 साल की उम्र में कर दी थी। अपनी मेहनत के दम पर एक्ट्रेस ने सफलता का मुकाम हासिल किया था।

Source: Urmila Matondkar/Insta

एक्ट्रेस का जन्म 4 फरवरी, 1974 को हुआ था। उन्होंने 'रंगीला गर्ल' बनकर इंडस्ट्री में कई सालों तक राज किया है। मगर एक गलती की वजह से उनकी करियर बर्बाद हो गया।

Source: Urmila Matondkar/Insta

एक्ट्रेस ने 1977 में बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘कर्म’ से करियर शुरू किया था। इसके बाद 1991 में 'नरसिम्हा' करके बवाल ही मचा दिया था। इसके बाद वो राम गोपाल वर्मा की 'रंगीला' में दिखाई दीं और इससे रंगाली गर्ल बन फेमस हो गईं।

Source: Urmila Matondkar/Insta

इसके बाद उर्मिला मातोंडकर ने राम गोपाल वर्मा के साथ एक या दो नहीं बल्कि करीब 13 फिल्मों में काम किया था। इस दौरान दोनों की नजदीकियों की खबरें आने लगीं। अब ये नजदीकियां एक्ट्रेस के लिए काल बन गई।

Source: Urmila Matondkar/Insta

दरअसल, राम गोपाल वर्मा की इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों से बनती थी। वहीं, उर्मिला और राम गोपाल के बीच नजदीकियां बढ़ने की वजह से वो बाकी डायरेक्टर्स की फिल्मों को ठुकरा दिया करती थीं, जिसका धीरे-धीरे असर उनके करियर पर पड़ता चला गया।

Source: Urmila Matondkar/Insta

मामला यहीं नहीं खत्म हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम गोपाल की पत्नी को उर्मिला संग नजदीकियों की भनक लगी तो बवाल खड़ा हो गया। कहा जाता है कि राम की पत्नी ने एक्ट्रेस पर हाथ तक उठा दिया था। बस फिर क्या था इसके बाद उर्मिला का करियर धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गया।

Source: Urmila Matondkar/Insta

वहीं, वो एक दिन स्क्रीन से गायब हो गईं और उन्होंने 2019 में राजनीति का रुख किया। उर्मिला ने कांग्रेस ज्वॉइन की। उन्होंने चुनाव भी लड़ा। लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं। इसके कुछ समय के बाद 2020 में शिवसेना ज्वॉइन कर ली।

Source: Urmila Matondkar/Insta

अब अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है। स्क्रीन से दूर वो परिवार की देखभाल में बिजी रहती हैं।

Source: Urmila Matondkar/Insta

मोनालिसा-आम्रपाली नहीं, इस भोजपुरी एक्ट्रेस के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स