उर्फी की स्ट्रगल स्टोरी: करियर फेल-खाली जेब... सुसाइड करने के लिए हो गई थी मजबूर

Source: urf7i/insta

Source: urf7i/insta

अतरंगी फैशन

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं और कई बार तो रिवीलिंग ड्रेसेस के कारण उन्हें ट्रोल्स का शिकार भी होना पड़ा है।

Source: urf7i/insta

डिप्रेशन का शिकार

उर्फी भले ही आज आपको बेबाक और चुलबुले अंदाज में नजर आती हो पर एक वक्त ऐसा भी था जब वो डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही थी।

Source: urf7i/insta

करियर फेल, खाली जेब

उर्फी ने खुद अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर अपनी स्ट्रगल बतायी थी कि - 'मेरी लाइफ सच में बर्बाद हो चुकी थी। फेल हो चुका करियर, फेल हो चुकी रिलेशनशिप और खाली जेब मुझे एक लूजर फील करवाते थे।

Source: urf7i/insta

पार्क में बीता चुकी हैं रात

एक वक्त था जब उर्फी के पास घर नहीं था। सर्दियों में उन्होंने बिना रजाई के पार्क के फर्श पर बिताई है रात।

Source: urf7i/insta

करना चाहती थी सुसाईड

उर्फी अपनी जिदंगी से काफी निराश हो चुकी थी और वे सुसाईड तक करने का सोच रही थी पर वे आत्महत्या करने के लिए बहुत कमजोर थी।

Source: urf7i/insta

कास्टिंग काउच पर कही ये बात

उर्फी ने कास्टिंग काउच पर कहा कि उनके साथ भी एक-दो घटनाएं हुई हैं, पर वे पूरी इंडस्ट्री को ब्लेम नहीं करती हैं। उर्फी से भी कहा गया था कि ‘आपको मेरे साथ सोना होगा’… उर्फी खुद को लकी मानती हैं क्योंकि वे फंसी नहीं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जब उर्फी जावेद ने बिकिनी पहन बिखेरा हुस्न का जलवा