उर्फी जावेद का बड़ा ऐलान: ‘नेशनल टीवी पर कभी नहीं करूंगी शादी’

Source: urf7i/insta

Source: urf7i/insta

अतरंगी फैशन

उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन स्टाइल से फैंस को हैरान कर जाती हैं।

Source: urf7i/insta

मीका की दुल्हनियां

पहले ये खबर सामने आ रही थी कि उर्फी भी मीका की दुल्हनियां बनने के लिए शो में हिस्सा लेने वाली थी।

Source: urf7i/insta

उर्फी का बयान

इन सभी अटकलों को चुप कराते हुए उर्फी ने साफ कह दिया है कि वे मीका के शो में हिस्सा कभी नहीं लेंगी।

Source: urf7i/insta

नेशनल टीवी पर शादी

उर्फी ने एक और बात खुलकर कहा कि वे कभी नेशनल टीवी पर शादी नहीं करेंगी।

Source: urf7i/insta

पवित्र रिश्ता

उर्फी की मानें तो शादी एक पवित्र रिश्ता है और इसलिए वे नेशनल टीवी पर शादी कभी नहीं करेंगी।

Source: mikasingh/insta

मीका का स्वंयवर

बताते चलें कि उर्फी ने भले ही नेशनल टीवी पर शादी के लिए मना कर दिया हो पर सिंगर मीका इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और जल्द ही टीवी पर अपनी दुल्हनियां की तलाश भी करेंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें