Mar 23, 2023Priya Sinha

Source: urf7i/insta

कीवी से पहले Urfi Javed ने खाने की इन 5 चीज़ों से ढका अपना बदन

Source: urf7i/insta

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान कर जाती हैं।

Source: urf7i/insta

उर्फी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं फिर चाहे लोगों को पसंद आए या ना आए।

Source: urf7i/insta

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उर्फी जावेद ने कब-कब खाने के चीज़ों से अपने बदन को ढकने की कोशिश की है –

Source: urf7i/insta

इन दिनों उर्फी का ये कीवी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी ने यहां कीवी फल से बनी ब्रालेट टॉप को पहन रखा है।

Source: urf7i/insta

इससे पहले उर्फी का ये कॉटन कैंडी लुक भी खूब वायरल हुआ था। उर्फी ने यहां अपनी पूरी ड्रेस को कॉटन कैंडी से बनाई है।

Source: urf7i/insta

एक बार उर्फी ने नाश्ते की प्लेट से ही अपना बदन ढक लिया था। जहां एक हाथ में पैनकेक की प्लेट है तो वहीं दूसरे हाथ में जूस का गिलास।

Source: urf7i/insta

उर्फी ने हद तो तब पार कर दी थी जब उन्होंने वाइन गिलास को ही अपना आउटफिट बना डाला था। इस लुक को लेकर उर्फी को जमकर ट्रोल भी किया गया था।

Source: urf7i/insta

यहां देखें कैसे उर्फी टॉपलेस हो गई हैं और लड्डूओं का स्वाद लेती नजर आ रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें