धर्म को लेकर उर्फी जावेद का बड़ा बयान, कहा – ‘मैंने ठेका नहीं ले रखा इस्लाम का’

Source: urf7i/insta

Source: urf7i/insta

अतरंगी फैशन

उर्फी जावेद अपनी अतरंगी फैशन स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Source: urf7i/insta

ट्रोल्स का शिकार

अपनी अजब-गजब स्टाइलिंग को लेकर उर्फी को कई बार ट्रोल्स का भी शिकार होना पड़ा है पर इससे एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Source: urf7i/insta

बेबाक उर्फी

उर्फी अपना हर मुद्दा बेबाकी से रखती है फिर चाहे वे ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देना हो या फिर देश में हो रहे विवाद को लेकर बोलना हो।

Source: urf7i/insta

उर्फी का बड़ा बयान

एक इंटरव्यू में उर्फी ने धर्म को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि ‘मैं किसी धर्म में भरोसा नहीं करती, मैंने ठेका नहीं ले रखा इस्लाम का’...

Source: urf7i/insta

दिया मुंहतोड़ जवाब

उर्फी ने इसी इंटरव्यू में उन लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उनके स्टाइलिंग को कपड़ों से जोड़ते हैं और उनके बारे में खराब चीज़ें लिखते हैं।

Source: urf7i/insta

टैलेंटेड उर्फी

पुराने कपड़े में नई जान कैसे भरनी है ये उर्फी से बेहतर और कोई नहीं जान सकता है। अपने स्टाइलिंग टैलेंट से उर्फी फैंस को अक्सर हैरान कर जाती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘कॉफी विद करण’ में जब बॉलीवुड के इन टॉप सितारों ने खोली पार्टनर की पोल, कोई है अव्यवस्थित तो कोई लेता है डकार