उर्फी जावेद बनीं एशिया की सबसे ज्यादा खोजी जानेवाली महिला

Source: urf7i/insta

Source: urf7i/insta

अजीबोगरीब फैशन

उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से सबको हैरान कर जाती हैं।

Source: urf7i/insta

सोशल मीडिया सेंसेशन

उर्फी का अतरंगी लुक धीरे-धीरे सबको पसंद आने लगा और उनके भी फैंस बन गए हैं। आज उर्फी सोशल मीडिया की फेवरेट बन गई हैं।

Source: urf7i/insta

उर्फी हुईं पॉपुलर

उर्फी ना सिर्फ भारत में बल्कि हॉलीवुड में भी पॉपुलर हो गईं हैं। जान लें कि उर्फी अब बन चुकी हैं एशिया की सबसे ज्यादा खोजी जानेवाली महिला।

Source: urf7i/insta

टॉप 100 एशियन ग्लोबल सर्च

उर्फी ने गूगल की टॉप 100 एशियन ग्लोबल सर्च यानी दुनियाभर में ढूंढ़े जानेवालों में 57 पोजीशन हासिल की है।

Source: urf7i/insta

टॉप एक्ट्रेसेस को दी मात

बता दें कि उर्फी ने कियारा आडवाणी, जान्ह्वी कपूर और कंगना रनौत जैसे टॉप स्टार्स को इस मामले में पछाड़ दिया है।

Source: urf7i/insta

चल गया जादू

उर्फी ना तो कोई फिल्म कर रही हैं और ना ही कोई टीवी शो पर फिर भी वे रोज़ खबरों में छाई रहती हैं। आज उर्फी का जादू चल गया है और उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

नेहा मलिक का बिकिनी स्वैग