ऑरेंज रिवीलिंग टॉप में उर्फी ने फैंस को बताया पूल खेलने का सही तरीका

Source: urf7i/insta

Source: urf7i/insta

सोशल मीडिया सेंसेशन

उर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाती हैं।

Source: urf7i/insta

ऑरेंज रिवीलिंग टॉप

अपने लेटेस्ट पोस्ट में उर्फी ऑरेंज रिवीलिंग टॉप में नजर आ रही हैं जो सामने से काफी ज्यादा ओपन है और एक थ्रेड की मदद से इसे रोका गया है।

Source: urf7i/insta

बोल्ड अंदाज

उर्फी यहां अपने बोल्ड अंदाज में पूल खेलती नजर आ रही हैं।

Source: urf7i/insta

फैंस की क्लास

उर्फी ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस की क्लास ले ली है। दरअसल, इस वीडियो में वे दोनों हाथों से स्टिक को पकड़कर बॉल को हिट करती हैं। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा है - 'पूल खेलने का सही तरीका ये है।'

Source: urf7i/insta

उर्फी की अजब-गजब अदाएं

उर्फी अब तक कांच, प्लास्टिक बैग, सॉक्स, चेन्स, फूलों, शुगर कैंडी, कोरल और जूट की बोरी तक से बनी ड्रेस पहन कर लोगों को शॉक्ड कर चुकी है।

Source: urf7i/insta

ट्रोल्स का शिकार

अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर उर्फि कई बार ट्रोल्स के गुस्से का शिकार हो चुकी हैं पर उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

रिस्की फैशन! महज एक धागे पर टिका उर्फी जावेद की ब्रालेट