जहरीली बनीं उर्फी: लिपस्टिक देख यूजर्स ने कहा- ‘पेन की स्याही पी ली’ 

Source: urf7i/insta

Sep 21, 2022

Priya Sinha

Source: urf7i/insta

अतरंगी फैशन

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Source: urf7i/insta

व्हाइट लुक

हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी का लुक बिल्कुल अलग है। उर्फी ने यहां बोल्ड व्हाइट लुक को कैरी किया है।

Source: urf7i/insta

लिपस्टिक से खींचा ध्यान

आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्फी ने यहां अपने कपड़े से नहीं बल्कि लिपस्टिक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Source: urf7i/insta

जहरीली बनीं उर्फी

डार्क ब्लू कलर की लिपस्टिक में उर्फी किसी जहरीली नागिन से कम नहीं लग रही हैं।

Source: urf7i/insta

ट्रोल्स का शिकार

इस बार उर्फी को उनकी लिपस्टिक को लेकर लोग ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

Source: urf7i/insta

यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर्स ने उर्फी के पोस्ट पर लिखा है - ‘किसी का जहर चूसा है ऐसा लग रहा है...’, तो वहीं दूसरे ने लिखा - ‘मैडम गलती से पेन की स्याही पी ली है’… ।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बिकिनी में इंटरनेट का पारा बढ़ाती ईशा गुप्ता