उर्फी बनीं बर्फी: बॉडी पर लगाया चांदी का वर्क तो यूजर्स ने कहा- ‘काजू की कतली’

Source: urf7i/insta

Source: urf7i/insta

सोशल मीडिया सेंसेशन

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के फोटोज़ और वीडियोज़ का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। लोग ये देखने के लिए बेताब रहते हैं कि अब कौन से नए लुक का दिदार होगा!!!

Source: urf7i/insta

लेटेस्ट फोटोशूट

हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ने फैंस को अपने लेटेस्ट फोटोशूट से खुश कर दिया है।

Source: urf7i/insta

उर्फी हो गईं टॉपलेस

उर्फी ने यहां टॉपलेस नजर आ लही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी पर चांदी का वर्क लगाया हुआ है जिसे देख लोगों के सिर चकरा गए हैं।

Source: urf7i/insta

उर्फी बन गईं बर्फी

वाकई में उर्फी का ये लुक व्हाइट बर्फी की याद दिला दे रहा है। जिस तरह मिठाई बर्फी पर चांदी का लेयर मौजूद रहता है ठीक उसी तरह उर्फी ने अपने बॉडी को कवर किया हुआ है।

Source: urf7i/insta

यूजर्स का रिएक्शन

वहीं, उर्फी का ये लुक देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘काजू की कतली’ तक बता दिया है।

Source: urf7i/insta

ट्रोलिंग से नहीं पड़ता है फर्क

बता दें कि उर्फी अपने फोटोशूट को लेकर अक्सर ट्रोल भी होती हैं पर उनको ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

क्या देखा आपने उर्फी जावेद का गैलेक्सी लुक, खुद पर लपेट लिए चांद-सितारे