Uorfi Javed: संघर्ष की लड़ाई में उर्फी खो चुकी हैं ये 5 चीज़ें
Jan 20, 2023
Priya Sinha
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
Source: urf7i/insta
हमेशा हॉट एंड बोल्ड लुक्स में नजर आने वाली उर्फी संघर्ष के एक दौर से गुजर चुकी है।
Source: urf7i/insta
उर्फी ने अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग का करियर साल 2016 में शुरु किया था।
Source: urf7i/insta
एक इंटरव्यू में उर्फी ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने संघर्ष की लड़ाई में क्या-क्या खोया है –
Source: urf7i/insta
उर्फी ने साफ शब्दों में कहा कि संघर्ष की लड़ाई में उन्होंने अपना ईगो खोया है।
Source: urf7i/insta
दूसरी चीज़ जो उर्फी ने खोया है वे है उनका एटीट्यूड।
Source: urf7i/insta
उर्फी ने तीसरी चीज़ जो खोई है वे हैं फर्जी दोस्त।
Source: urf7i/insta
संघर्ष के जंग में उर्फी के अंदर जो अंडर कॉन्फिडेंस था उन्होंने उससे भी निजात पा लिया है।
Source: urf7i/insta
उर्फी ने कहा कि पहले वे अंदर से कमजोर थी पर संघर्ष की लड़ाई ने उन्हें मजबूत बनाया है।
Source: urf7i/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण सहित इन 6 एक्ट्रेसेस का बन चुका है ‘मोम का पुतला’