टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके स्टाइल और अंदाज ने हमेशा से ही सबको हैरान किया है। वो सोशल मीडिया स्टार हैं।
उर्फी जावेद ड्रेसिंग सेंस के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। एक बार उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसके बाद चर्चा काफी रही थी कि उन्होंने सगाई कर ली है।
ऐसे में अब उर्फी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताया है।
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने बताया कि वो सिंगल नहीं हैं और उनका एक बॉयफ्रेंड है।
उर्फी जावेद ने मैशेबल इंडिया से बात की और इस दौरान बात करते हुए बॉयफ्रेंड की कुछ डिटेल्स को शेयर किया है।
उर्फी जावेद ने बॉयफ्रेंड को लेकर बताया कि उसकी हाइट 6 फीट 4 इंच है। वो दिल्ली से है और काफी ज्यादा शर्मीला है।
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो सोशल मीडिया पर नहीं है। उन्होंने मुलाकात को लेकर कहा कि वो उससे अचानक से ही कहीं मिल गई थीं। उसके मम्मी-पापा भी वहां पर थे।
उर्फी जावेद बताती हैं कि उसकी शादी की बात कहीं चल रही थी और उन्होंने रिश्ता तुड़वा दिया। उनका मानना है कि उनका बॉयफ्रेंड सिर्फ उससे मिला था बाकी कुछ फाइनल नहीं हुआ था।