Jun 13, 2023Vivek Yadav

Source:@sonnalliseygall/Insta

Sonnalli Seygall की मेहंदी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें, लगीं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 7 जून को होटल उद्योगपति आशीष सजनानी से शादी रचाई है।

एक्ट्रेस ने अब अपने सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है।

मेहंदी सेरेमनी के लिए सोनाली सहगल ने पीले रंग का कुर्ता पहना था।

इसके साथ उन्होंने लाल कलर की प्लाजो पैंट कैरी किया था।

वहीं, उनके पति आशीष रेड कलर के कुर्ते और व्हाइट पजामा में नजर आएं।

हाथों में मेहंदी लगाए और मांग टीका पहनी सोनाली सहगल काफी खूबसूरत लग रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें