Source: urf7i/insta
Nov 03, 2022
Priya Sinha
Source: urf7i/insta
फैशन डीवा उर्फी जावेद अक्सर अपने सेंस ऑफ स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
Source: urf7i/insta
यूं तो उर्फी का यूनिक फैशन स्टाइल सभी ने देखा है पर उर्फी से जुड़ी कुछ ऐसी अनसुनी बातें हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
Source: urf7i/insta
उर्फी की पढ़ाई सिर्फ हाई स्कूल यानी कि 12वीं तक ही हो पाई है।
Source: urf7i/insta
उर्फी ने कॉलेज के सिर्फ 6 महीने ही पूरे किए क्योंकि वे कॉलेज बंक करके अपनी ऑडीशन देने जाया करती थीं और इस कारण उन्हें कॉलेज लाइफ देखने का मौका नहीं मिल पाया।
Source: urf7i/insta
आर्थिक तंगी के कारण उर्फी को बिग मैजिक पर एक शो करना पड़ा जिससे उन्होंने 2500 रुपये कमाएं। बता दें उर्फी की ये पहली कमाई थी।
Source: urf7i/insta
उर्फी को डिजाइनर कपड़ों का शौक छोटी उम्र से ही था पर उन्हें मिलते नहीं थे जिसके कारण उन्होंने खुद डिजाइन करना शुरु कर दिया और आज उर्फी अपने द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े ही पहनती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें