May 11, 2023Priya Sinha

Source: Social Media

Cooking से दूर ही रहती हैं ये एक्ट्रेसेस, खुद कर चुकी हैं कबूल

Source: Social Media

बॉलीवुड में ऐसी कुछ एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें खाना पकाना बहुत अच्छ लगता है। शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कुकिंग टिप्स देती हुई नजर आती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो खाना पकाने में जीरो हैं –

Source: Social Media

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को खाना पकाना नहीं आता है। एक बार उन्होंने अपनी बेटी ट्विंकल के लिए खाना पकाया था तो वह जल गया था।

डिंपल कपाड़िया

Source: twinklerkhanna/insta

मां डिंपल की तरह ट्विंकल खन्ना को भी खाना पकाना नहीं आता है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा कई बार किया है।

ट्विंकल खन्ना

Source: balanvidya/insta

एक्ट्रेस विद्या बालन को खाना पकाना बिल्कुल नहीं आता है और इसके चलते उन्हें एक बार ताना भी सुनना पड़ा था।

विद्या बालन

Source: divyankatripathidahiya/insta

टीवी की ‘संस्कारी बहू’ दिव्यांका त्रिपाठी भी खाना बनाने में जीरो हैं। उन्होंने खुद एक बार कहा था कि उनसे एक्टिंग कितना भी करा लो पर खाना पकाना अच्छा नहीं लगता।

दिव्यांका त्रिपाठी

Source: jenniferwinget1/insta

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को भी खाना बनाना नहीं आता है और उन्होंने खुद कबूल भी किया था कि उन्हें कुकिंग में कोई दिलचस्पी भी नहीं है।

जेनिफर विंगेट

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें