टीवी के 'महादेव' Mohit Raina बने पिता, बोले – दो से तीन हो गए हम

Mar 17, 2023Priya Sinha

Source: merainna/insta

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर मोहित रैना पिता बन गए हैं।

Source: merainna/insta

मोहित और उनकी पत्नी अदिति शर्मा ने एक बेटी का स्वागत किया है।

Source: merainna/insta

मोहित ने बेटी की पहली झलक फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Source: merainna/insta

मोहित ने अपनी खुशी को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – ‘और फिर ऐसे ही हम 3 हो गए। दुनिया में आपका स्वागत है बच्ची…’

Source: merainna/insta

मोहित ने अदिति से साल 2022 में 1 जनवरी को शादी की थी और अब सालभर बाद वे पिता भी बन गए हैं।

Source: merainna/insta

'देवों के देव… महादेव' में महादेव के रूप में अपने रोल के बाद मोहित घर-घर फेमस हो गए थे।

Source: mahadev_fanclub/insta