Mar 08, 2024
'इश्कबाज' फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने मंगेतर करण शर्मा के साथ शादी की है। कपल ने 2 मार्च को जयपुर के चोमू प्लेस में फेरे लिए थे।
Source: Surbhi Chandna/Insta
इस दौरान एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चा में रहा। उन्होंने लाल, गुलाबी कलर नहीं बल्कि ‘सी ग्रीन’ कलर का लहंगा कैरी किया था।
Source: Surbhi Chandna/Insta
ऐसे में इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं उनके वेडिंग लहंगे को 70 दिनों में तैयार किया गया था। चलिए बताते हैं इसके बारे में...
Source: Surbhi Chandna/Insta
सुरभि चंदना के लहंग पर जरदोजी कढ़ाई, फ्रेंच नॉट फ्लोरल मोटिफ्स और सेक्विन का काम किया गया था।
Source: Surbhi Chandna/Insta
इतना ही नहीं, इस पर पैस्ले डिजाइन का काम किया गया था, जो इस लहंगे की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
Source: Surbhi Chandna/Insta
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुरभि चंदना के इस वेडिंग लहंगे को तैयार करने में 1680 घंटे लगे थे।
Source: Surbhi Chandna/Insta
सुरभि चंदना का वेडिंग लहंगा 70 दिनों में बनकर तैयार हुआ था। एक्ट्रेस की ओर से भी इसे काफी पसंद किया गया था।
Source: Surbhi Chandna/Insta
आपको बता दें कि सुरभि के वेडिंग लहंगे को डिजाइनर जिगर और निकिता द्वारा तैयार किया गया था।
Source: Surbhi Chandna/Insta
कौन हैं ‘शैतान’ की जान्हवी? अजय देवगन की बेटी बन लूटी लाइमलाइट