Mar 08, 2024

70 दिनों में बनकर तैयार हुआ था सुरभि चंदना का वेडिंग लहंगा, जानिए खासियत

राहुल यादव

'इश्कबाज' फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने मंगेतर करण शर्मा के साथ शादी की है। कपल ने 2 मार्च को जयपुर के चोमू प्लेस में फेरे लिए थे।

Source: Surbhi Chandna/Insta

इस दौरान एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चा में रहा। उन्होंने लाल, गुलाबी कलर नहीं बल्कि ‘सी ग्रीन’ कलर का लहंगा कैरी किया था।

Source: Surbhi Chandna/Insta

ऐसे में इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं उनके वेडिंग लहंगे को 70 दिनों में तैयार किया गया था। चलिए बताते हैं इसके बारे में...

Source: Surbhi Chandna/Insta

सुरभि चंदना के लहंग पर जरदोजी कढ़ाई, फ्रेंच नॉट फ्लोरल मोटिफ्स और सेक्विन का काम किया गया था।

Source: Surbhi Chandna/Insta

इतना ही नहीं, इस पर पैस्ले डिजाइन का काम किया गया था, जो इस लहंगे की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।

Source: Surbhi Chandna/Insta

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुरभि चंदना के इस वेडिंग लहंगे को तैयार करने में 1680 घंटे लगे थे।

Source: Surbhi Chandna/Insta

सुरभि चंदना का वेडिंग लहंगा 70 दिनों में बनकर तैयार हुआ था। एक्ट्रेस की ओर से भी इसे काफी पसंद किया गया था।

Source: Surbhi Chandna/Insta

आपको बता दें कि सुरभि के वेडिंग लहंगे को डिजाइनर जिगर और निकिता द्वारा तैयार किया गया था।

Source: Surbhi Chandna/Insta

कौन हैं ‘शैतान’ की जान्हवी? अजय देवगन की बेटी बन लूटी लाइमलाइट