टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने छोटी उम्र में निभाया बड़ी बहू का किरदार
Source: avikagor/insta
Source: realhinakhan/insta
हिना खान
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से की थी। अक्षरा का किरदार निभाने वालीं हिना खान उस वक्त 18 साल की ही थीं।
Source: ssarakhan/insta
सारा खान
‘बिदाई’ सीरियल से घर घऱ में छाईं सारा खान की मासूमियत पर उस वक्त हर कोई फिदा हो गया था। सारा ने जब साधना नाम की मासूम सी लड़की का रोल निभाया था तब वे 17 साल की थीं।
Source: avikagor/insta
अविका गौर
टीवी की ‘बालिका वधू’ अविका गौर ने 12 साल की उम्र में ऐसा रोल निभाया कि देखने वाले देखते ही रह गए। बाल वधू आनंदी की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
Source: mahima_makwana/insta
महिमा मकवाना
‘सपने सुहाने लड़कपन में’ रचना के रोल में नजर आईं महिमा मकवाना भी महज 13 साल की उम्र में बहू का किरदार निभा चुकी हैं।
Source: iamshivshakti/insta
शिवशक्ति सचदेव
टीवी शो ‘सबकी लाडली बेबो’ काफी हिट रहा था। इस शो ने खूब टीआरपी बटोरी और बेबो का किरदार निभाया था शिवशक्ति सचदेव ने, जो उस वक्त महज 19 साल की थीं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें