टीवी एक्ट्रेसेस जो ब्रेकअप का सदमा नहीं कर पाईं थी बर्दाश्त
Source: divyankatripathidahiya/insta
Source: rubinadilaik/insta
रुबीना दिलैक
एक्टर अविनाश सचदेव के साथ हुए ब्रेकअप ने रुबीना को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था। वे डिप्रेशन की शिकार भी हो गईं थी। अभिनव शुक्ला के आने के बाद रुबीना दिलाइक की जिंदगी में दोबारा खुशियों ने दस्तक दी।
Source: shweta.tiwari/insta
श्वेता तिवारी
एक्टिंग में सबसे आगे पर प्यार के मामले में बहुत पीछे हैं श्वेता तिवारी। एक्ट्रेस ने दो बार शादी की पर दोनों ही नाकामयाब रही।
Source: divyankatripathidahiya/insta
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने 8 साल तक टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा को डेट किया था। अचानक ही दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा का ब्रेअकप हो गया। दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया था कि ब्रेकअप के बाद किस तरह से उन्होंने डिप्रेशन के साथ जंग लड़ी थी।
Source: panjabikamya/insta
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी का करण पटेल के साथ ब्रेकअप हो गया था। करण पटेल ने काम्या पंजाबी को धोखा देते हुए अंकिता भार्गव के साथ शादी कर ली थी। ब्रेकअप के बाद काम्या पंजाबी डिप्रेशन में चली गई थीं।
Source: adaakhann/insta
अदा खान
टीवी की नागिन अदा खान भी ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी हैं। अदा खान ने सालों पहले टीवी एक्टर अंकित गेरा को डेट किया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें