टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की सुसाइड, मरने से कुछ घंटे पहले किया था ये पोस्ट

Dec 24, 2022

Priya Sinha

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर ली है। तुनिषा की उम्र 20 साल थी और उन्होंने काफी कम समय में अपनी एक पहचान बना ली थी।

Source: _tunisha.sharma_/insta

तुनिशा ने अपने टीवी शो की शूटिंग के सेट पर मेकअप रूम में ही फांसी लगा ली।

Source: _tunisha.sharma_/insta

खबरों के अनुसार तुनिशा कई दिनों से परेशान थी और किसी से भी बात नहीं करती थीं।

Source: _tunisha.sharma_/insta

तुनिशा ने कई हिट टीवी शोज़ में काम किया है, जैसे कि वीर पूत्र-महाराणा प्रताप और चक्रवर्ती अशोक सम्राट, इश्क सुभान अल्लाह और अली बाबा दास्तान-ए-काबूल शो में काम किया था।

Source: _tunisha.sharma_/insta

यही नहीं, तुनिशा ने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ का भी किरदार निभाया था।

Source: _tunisha.sharma_/insta

सोशल मीडिया पर तुनिशा काफी एक्टिव रहती थीं और मरने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट की थी।

Source: _tunisha.sharma_/insta

अपनी आखिरी पोस्ट में उन्होंने बेबी पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और कैप्शन में लिखा है, 'जो अपने पैशन में आगे बढ़ रहे होते हैं, वो रुकते नहीं हैं...'

Source: _tunisha.sharma_/insta

तुनिशा की सुसाइड की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में आ गई है।

Source: _tunisha.sharma_/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अमित साध, दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स ने बना लिया था आत्महत्या का मन