Jul 18, 2024

वेकेशन पर निकलीं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, यहां कर रहीं जमकर मस्ती

Vivek Yadav

टीवी की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक टीना दत्ता इस वक्त वेकेशन पर हैं।

Source: @tinadatta/Insta

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर इस वेकेशन की जानकारी दी है।

टीना दत्ता वेकेशन मनाने उस देश पहुंची हैं जिसे लेकर कुछ समय पहले भारत संग रिश्ते में खटास आ गई थी। इसके बाद लोगों ने इस देश का बायकॉट करते हुए भारत में छुट्टियां मनाने की सलाह देने लगे थे।

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस इस वक्त मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। कुछ समय पहले जब मालदीव संग भारत के रिश्ते में कड़वाहट आई थी तब लोगों ने इस देश का बायकॉट करते हुए लक्षद्वीप में छुट्टियां मनाने पर जोर दिया था। पीएम मोदी ने भी लक्षद्वीप को बढ़ावा दिया था।

टीना दत्ता मालदीव में छुट्टियां बिताने अपनी मां संग पहुंची हैं।

इस दौरान टीवी एक्ट्रेस जमकर मस्ती करती दिखीं।

कैजुअल आउटफिट में टीना दत्ता काफी स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का ट्राउजर पहना है जिसके साथ एनिमल प्रिंटेड क्रॉप टॉप कैरी किया है।

ब्लैक चश्मे में एक्ट्रेस यूं स्वैग भरे पोज देती नजर आईं।

गुजराती लहंगा-चोकर, अनंत-राधिका की मेहंदी में दुल्हन से ज्यादा खूबसूरत दिखीं जान्हवी कपूर