Jan 23, 2024

टीवी एक्ट्रेस हेली शाह ने खरीदी Mercedes Benz, जानें कीमत

Gunjan Sharma

हेली के घर Mercedes Benz कार आई है और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Source: other

हेली ने इस लग्जरी कार को अपना खास बर्थडे गिफ्ट बताया है।

Source: other

हेली ने अपनी पोस्ट में बताया कि ये उनका बर्थडे गिफ्ट है, लेकिन देरी से पहुंचा है।

Source: other

हेली की इस कार की कीमत 1.37 करोड़ बताई जा रही है।

Source: other

इस कार के बेस मॉडल की कीमत 1.32 करोड़ है लेकिन हेली ने इसका टॉप मॉडल खरीदा है।

Source: other

हेली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो, 'जिंदगी का हर रंग...गुलाल' से की थी।

Source: other

एक्ट्रेस को फेम टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' से मिला।

Source: other

फिलहाल हेली शाह लंबे समय से टीवी से दूर हैं, क्योंकि वह गुजराती फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

Source: other

बेहद मामूली थी इन सुपरस्टार्स की पहली फीस, आज 100 Cr. से ज्यादा करते हैं चार्ज