Jan 23, 2024
हेली के घर Mercedes Benz कार आई है और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Source: other
हेली ने इस लग्जरी कार को अपना खास बर्थडे गिफ्ट बताया है।
Source: other
हेली ने अपनी पोस्ट में बताया कि ये उनका बर्थडे गिफ्ट है, लेकिन देरी से पहुंचा है।
Source: other
हेली की इस कार की कीमत 1.37 करोड़ बताई जा रही है।
Source: other
इस कार के बेस मॉडल की कीमत 1.32 करोड़ है लेकिन हेली ने इसका टॉप मॉडल खरीदा है।
Source: other
हेली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो, 'जिंदगी का हर रंग...गुलाल' से की थी।
Source: other
एक्ट्रेस को फेम टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' से मिला।
Source: other
फिलहाल हेली शाह लंबे समय से टीवी से दूर हैं, क्योंकि वह गुजराती फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
Source: other
बेहद मामूली थी इन सुपरस्टार्स की पहली फीस, आज 100 Cr. से ज्यादा करते हैं चार्ज