Jun 05, 2025

ADHD डिसऑर्डर से जूझ रहे टीवी एक्टर बरुण सोबती

गुंजन शर्मा

'इस प्यार को क्या नाम दूं' एक्टर बरुण सोबती अब ओटीटी स्टार भी बन चुके हैं।

बरुण 'असुर' और 'कोहरा' वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

बरुण ने बताया कि एक्टर बनना उनका सपना है।

इसके अलावा उन्होंने अपनी एक गंभीर समस्या के बारे में भी बताया।

बरुण ने कहा कि वो ADHD का शिकार हैं।

यानी बरुण अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं।

ये एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसमें दिमाग इंसान के काम करने के तरीके पर असर डालता है।

जिस व्यक्ति को ये होता है, वो शांत बैठने या फिर ध्यान लगाने में सक्षम नहीं रहता।

नेहा कक्कड़ ने अचानक घटाया वजन