Source:@katrinakaif/Insta

इस फेस्टिव सीजन कटरीना कैफ के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राय

Sep 04, 2022

rituraj

Source:@katrinakaif/Insta

दुल्हन लुक

कटरीना का ये दुल्हन लुक बेहद हसीन है। इस साड़ी को उन्होंने अपनी शादी के खास मौके पर पहना था। 

Source:@katrinakaif/Insta

साड़ी कलेक्शन

कटरीना कैफ के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। वो इंडियन वियर कैरी करना बखूबी जानती हैं।

Source:@katrinakaif/Insta

सिंपल साड़ी 

कटरीना इस लाइट पिंक कलर की सिंपल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसे उन्होंने हैवी ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Source:@katrinakaif/Insta

ब्लू साड़ी 

कटरीना का ये ब्लू साड़ी लुक देखते ही बन रहा है। परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@katrinakaif/Insta

लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट

कटरीना अपने लुक्स के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। इस तस्वीर में कटरीना हैवी वर्क साड़ी को फूल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किए दिख रही हैं। 

Source:@katrinakaif/Insta

एलिगेंट कटरीना

कटरीना इस साड़ी में काफी एलिगेंट लग रही हैं। खुले बाल और मिनिमम मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

हॉट एंड क्लासी नम्रता मल्ला