Apr 12, 2024

पार्टी में साड़ी/सूट पहनकर हो गईं बोर? ट्राई करें शिल्पा शेट्टी का ये लुक

गुंजन शर्मा

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

Source: jansatta

उनके स्टाइल के साथ लोग उनकी फिटनेस से भी इंस्पायर होते हैं।

Source: jansatta

हाल ही में एक्ट्रेस आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पति राज कुंद्रा के साथ नजर आईं।

Source: jansatta

इस पार्टी में उनका लुक काफी हटके था।

Source: jansatta

शिल्पा ने साड़ी, सूट या लहंगा नहीं, बल्कि स्टाइलिश प्लाजो सूट पहना था।

Source: jansatta

उनका ये आउटफिट ब्लैक कलर का था, जो एंब्रॉयडरी से भरा था।

Source: jansatta

शिल्पा ने इसके साथ ब्लैक हील्स और गले में डायमंड नेकलेस पहना था।

Source: jansatta

अगर आप भी इंडियन आउटफिट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Source: jansatta

इस वर्कआउट को कर गॉर्जियस लेडी बनीं सुनिधि चौहान