Source:@kritisanon/Insta
Feb 10, 2023Vivek Yadav
Valentine Day पर हर लड़की अपने पार्टनर के सामने खूबसूरत दिखना चाहती है
ऐसे में कृति सेनन के लुक्स को फॉलो कर गॉर्जियस दिख सकती हैं
कृर्ती सेनन की तरह इस तरह की रेड ड्रेस को वियर को अपनी डेट पर जा सकती हैं। इसके लिए मैचिंग हाई हिल्ल और हूप इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
हॉट दिखने के लिए शिमरी ड्रेस को वियर कर सकती हैं।
पार्टनर को अट्रैक्ट करने के लिए ऑफ शोल्डर गाउन अच्छा ऑप्शन होगा।
पिंक स्लिट ड्रेस के साथ हील्स कैरी कर और बालों को खुला छोड़ अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।
डेट पर जाने के लिए शॉर्ट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ में चाहें तो हाई हील्स पहनें और पोनीटेल बनाएं।