डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' के काफी चर्चे हैं। फिल्म में पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था लेकिन, उनकी शर्तें ना कबूल होने की वजह से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।
खबरों की मानें तो फिल्म 'स्पिरिट' के लिए दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट और बतौर फीस 20 करोड़ की मांग की थी, जो कि डायरेक्टर को ना मंजूर थी। इसके बाद उन्हें फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया।
संदीप और दीपिका के अनबन का फायदा तृप्ति डिमरी को मिला। डायरेक्टर ने 'एनिमल' एक्ट्रेस को दीपिका की जगह फाइनल किया है। ऐसे में अब इसके लिए उनकी फीस का भी खुलासा हुआ है।
संदीप वांगा प्रभास के साथ 'स्पिरिट' बना रहे हैं, जिसमें अब दीपिका पादुकोण के बजाय तृप्ति डिमरी बतौर लीड नजर आने वाली हैं।
ऐसे में आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, 'स्पिरिट' के लिए तृप्ति को अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए बतौर फीस 6 करोड़ की रकम दी जा रही है। इसे उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है।
'स्पिरिट' की शूटिंग अक्तूबर में शुरू होगी। तृप्ति के लिए ये बड़ा ब्रेक है। रणबीर कपूर के बाद वो दूसरी बार किसी बड़े स्टार के अपोजिट दिखेंगी। इसमें वो प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी।
ऐसे में देखना होगा कि तृप्ति डिमरी 'स्पिरिट' में अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत पाती हैं या नहीं। 'एनिमल' में तो 40 मिनट के सीन से उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।