Feb 19, 2025
आपने बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्रियों की अमीर अभिनेत्रियों के बारे में तो हर कोई जानता होगा लेकिन, क्या आप पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं? नहीं जानते तो यहां जान लीजिए।
Source: instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर है। बॉलीवुड लाइफ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उनकी कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपए है।
Source: Maya Ali/Insta
पाकिस्तानी की अमीर एक्ट्रेसेस में से एक आयजा खान हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 70-80 करोड़ है।
Source: Ayeza khan/insta
माहिरा खान बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। वो पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 58 करोड़ बताई जाती है।
Source: Mahira Khan/Insta
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, मेहविश हयात की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपए है और वो लैविश लाइफ जीती हैं।
Source: Mehwish Hayat/insta
'सरद पत्तों का बन' फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली की कुल संपत्ति 50-60 करोड़ रुपए बताई जाती है।
Source: Sajal Ali/insta
हानिया आमिर पाकिस्तानी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बॉलीवुड लाइफ की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 43 करोड़ से ज्यादा है।
Source: Hania Amir/insta
पाकिस्तानी अभिनेत्री युमना जैदी को लेकर रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जात है कि वो कुल 40 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं।
Source: yumna Zaidi/insta
सिंगर अनुव जैन ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी