Apr 26, 2025

कभी सेल्समैन की नौकरी किया करते थे TMKOC के पोपटलाल

गुंजन शर्मा

'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के हर किरदार की तरह पोपटलाल भी मशहूर हैं।

जिनकी शादी के लिए पूरी गोकुलधाम सोसायटी परेशान है।

उनका एक डायलॉग है 'दुनिया हिला दूंगा', जो काफी फेमस है।

श्याम पाठक ने एक्टिंग में आने से पहले खूब स्ट्रगल किया।

जोश टॉक में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया।

एक्टिंग से पहले उन्हें अपना खर्च चलाने के लिए नौकरी करनी पड़ी थी।

वो एक कपड़ों के स्टोर में सेल्समैन की नौकरी करते थे।

बॉलीवुड की खेलों पर बनी वो 10 फिल्में जिन्हें दोबारा देखने से आप खुद को नहीं रोक पाएंगे